शामली, नवम्बर 10 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सोमवार को स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता पंडित दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर स्वदेशी संकल्प दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा, स्वावलंबन और स्वदेशी के सिद्धांतों को समर्पित रहा। उनका मानना था कि भारत तभी सशक्त बन सकता है जब हर नागरिक भारतीय उत्पादों को अपनाए और देश के संसाधनों को प्राथमिकता दे। आज के वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वदेशी विचार भारत की आर्थिक आज़ादी का सबसे मज़बूत आधार है। बताया कि ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की स्थापना कर समाज को एकजुट किया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि छोटे व्यापारियों, कुटीर उद्योगों...