अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई शुक्रवार को जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता के नेतृत्व में सहायक आयुक्त ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा व औषधि दीनानाथ यादव से मिले। पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग किसी भी शिकायत का हवाला देकर दुकान से सैंपल ले लेता है, जबकि शिकायतकर्ता कौन है, क्या शिकायत है, इसका कोई विवरण नहीं दिया जाता। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब शिकायतकर्ता मौजूद न हो, या शिकायत की सत्यता साबित न हो, तो ऐसी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण होना चाहिए। प्रदेश मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि झूठी शिकायतों के आधार पर किसी व्यापारी का शोषण या उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस पर सहायक आयुक्त ग्रेड-2 दीनानाथ यादव ने सभी को आश्वासन दिया। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय जिला कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।...