मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात सर्किट हाउस एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के सामने सेंट्रल मार्केट के साथ ही हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराने, शहर में फूड इंडस्ट्री से संबंधित दुकानों, प्रतिष्ठानों को पुलिस द्वारा रात में 11 बजे बंद कराने समेत छह मुद्दे रखे। मुख्यमंत्री ने सेंट्रल मार्केट मामले में डीएम को जरूरी निर्देश दिए। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एस्टेट के निदेशक कमल ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 25 एकड़ से अधिक जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने पर औद्योगिक पार्क पर विकास शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट प्रकरण की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से व्यापारियों को सुरक्षित व्यापार और बाजा...