अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष विष्णु वार्ष्णेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नर रवेंद्र पॉल से सोमवार को मुलाकात की। व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। कमिश्नर से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कई समस्या का मौके पर निस्तारण कराया। सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नर रवेंद्र पॉल ने कहा कि व्यापारियों को कोई दिक्कत है तो वह अवगत कराएं। विभाग व्यापारियों की समस्या के निराकरण के लिए हमेशा साथ खड़ा है। इस मौक पर रवि वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, गौरव वाष्र्णेय, भरत वार्ष्णेय, दीपक गांधी, प्रदीप शर्मा, अनुराग वार्ष्णेय, विकास गौतम, अरहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...