मऊ, अप्रैल 11 -- पूराघाट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को कोपागंज में व्यापार मंडल के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों ने कोपागंज बाजार में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। अंत में समस्याओं से संबंधित एक पत्रक मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि पूरे बाजार में बिजली के तार पुराने और जर्जर स्थिति में होकर जगह-जगह लटक गए हैं। तारों के आपस में लड़ने के कारण लगातार स्पार्किंग होती है। जिससे आए दिन खतरे का अंदेशा बना रहता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली के तारों के लटकने की समस्याओं के साथ-साथ कोपागंज नगर में थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर थाने के सामने से भारत मिलाप रोड और ओड़ियाना के मैदान तक सड़क पर दो फिट तक पानी जमा हो जाता है। कहा कि कोपागंज ब...