रामपुर, अगस्त 20 -- उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को खाद्य सुरक्षा नियमों में सुधार करने सहित आदि मांगों को लेकर राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार की दोपहर नगर के दर्जनों व्यापारी संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल के नेतृत्व में एकत्र होकर राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि अशोकनगर स्थित 132 केवीए बिजलीघर से बिलासपुर सब स्टेशन तक आने वाली मुख्य लाइन जर्जर अवस्था में है। व्यापारियों ने राज्यमंत्री से समस्याओं को गंभीरता से समस्याओं का निदान करवाने की मांग की। इस मौके पर नगरध्यक्ष सुदर्शन मदान, क्रय विक्रय समिति के सभापति जोगपाल सिंह, महामंत्री राजीव अग्रवाल, दुष...