कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम कार्यालय में शुक्रवार को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों ने नगर क्षेत्र के चौराहों और प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने, नालियों व रास्तों की सफाई, जल निकासी के लिए नाली निर्माण, रैन बसेरों में बेहतर सुविधाएं, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग प्रमुखता से रखी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिन स्थानों पर अलाव की आवश्यकता है वहां तत्काल व्यवस्था कराई जाएगी। साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। नगर पंचायत स्तर से व्यापारियों के हित में जो भी कार्य संभव होंगे उन्हें प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। बैठक में भारतीय ...