लखनऊ, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल ने 'पीएम मित्र पार्क के तहत सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। संगठन के प्रवक्ता अजय यादव ने मंगलवार को प्रमुख अभियंता (विकास) एके द्विवेदी को शिकायत पत्र सौंपकर उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि पहले एक प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें पुरानी सड़कों का उपयोग करके 5 करोड़ 60 लाख रुपये की बड़ी बचत हो रही थी। लेकिन, संगठन का आरोप है कि कुछ विभागीय अभियंताओं और भू-माफियाओं ने मिलकर जानबूझकर एक नया प्रस्ताव बनाया है। इस नए प्रस्ताव में 700 मीटर ग्रीन फील्ड (नई जमीन) को शामिल किया गया है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। आरोप है कि एक अधीक्षण अभियंता पुराने, बचत वाले प्रस्ताव को गलत बताकर नए प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, प्रमुख अभि...