गाज़ियाबाद, मई 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जनक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की गुरुवार को 87वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि सभा करने के बाद कुष्ठ आश्रम में फल वितरण किया। जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने कहा कि श्याम बिहारी मिश्रा ने संपूर्ण जीवन व्यापारियों की सेवा और उनका अधिकार दिलाने के लिए समर्पित रहा। वह कानपुर देहात से चार बार सांसद चुने गए। उसके बाद भी अपनी ही सरकार में संसद में व्यापारियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान आशीष शर्मा, संदीप, केएन डंगवाल, भगत सिंह, आशीष शर्मा, पवन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...