अमरोहा, दिसम्बर 21 -- हसनपुर, संवाददाता। शुक्रवार को नगर में आयोजित व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 की बैठक में शहर व बाईपास पर जाम का मुद्दा उठाया गया। व्यापारियों ने कहा कि आए दिन के जाम से व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसपी से मिलकर समस्या समाधान का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही तरुण अग्रवाल को एक बार फिर से नगर अध्यक्ष चुन लिया गया। प्रदेश महामंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि शहर में ई-रिक्शा की वजह से जाम लग रहा है। नो-एंट्री के दौरान घुसने वाले डीसीएम आदि वाहन समस्या और भी बढ़ा रहे हैं। पुलिस के पास शहर को जाम से निजात दिलाने का कोई प्लान नहीं है। जिला संगठन मंत्री सचिन गुप्ता ने बाईपास के जाम का मुद्दा उठाते हुए जल्द ही एसपी से मिलने की बात कही। इस मौके पर तरुण अग्रवाल को दूसरी बार ...