नोएडा, जून 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा के व्यापारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कारोबार के लिए उपयुक्त और मुकम्मल स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। शहर के तेजी से बढ़ते औद्योगिक और आवासीय सेक्टर की तरह वाणिज्यिक सेक्टर विकसित करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि उनके लिए अलग से व्यापारिक सेक्टर की व्यवस्था नहीं होने से कारोबार में कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। नोएडा के व्यापारी संगठन के सुरेंद्र गोयल का कहना है कि औद्योगिक सेक्टरों की तर्ज पर व्यापारियों के लिए भी अलग से व्यवस्थित व्यापारिक सेक्टर बनाए जाने चाहिए। वर्तमान में अधिकांश व्यापारी किराए की दुकानों या अनियोजित क्षेत्रों में कारोबार करने को मजबूर हैं। इससे न केवल उनकी लागत बढ़ रही है, बल्कि ग्राहकों को ...