रामपुर, जनवरी 28 -- वाणिज्य कर विभाग समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई। जिसमें वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रामपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने व्यापारियों की समस्याएं उठाई। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि जिस व्यापारी का 2017 से लेकर 2019 तक के केस लंबित हैं। जिस पर टैक्स बकाया है। उस पर पेनल्टी और ब्याज लग गया है तो व्यापारियों ने उसकी अपील कर रखी है तो वह व्यापारी अपने अधिवक्ता या वाणिज्य कर विभाग अधिकारियों द्वारा बिना बगैर पेनल्टी और ब्याज के अपना टैक्स जमा कर सकता है। यह छूट उनको 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस मौके पर जिला महामंत्री शाहिद शम्सी,नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, मीडिया प्रभारी हारिस शमस...