चम्पावत, अप्रैल 27 -- लोहाघाट। नगर के व्यापारियों ने लोहावती नदी की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया। नदी की बिगड़ती स्थिति और जल प्रदूषण को देखते हुए व्यापारियों ने स्वयं पहल करते हुए श्रमदान किया और बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया। रविवार की सुबह से शुरू हुए इस अभियान में दर्जनों व्यापारी अपने हाथों में फावड़े, टोकरी और झाडू लेकर जुटे। सभी ने मिलकर नदी किनारे जमा प्लास्टिक, कांच, लकड़ी और अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्र कर निस्तारण किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि लोहावती नदी हमारे नगर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है, इसे साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान दिनेश सुतेड़ी, विवेक ओली, टीका देव खर्कवाल, अमित जुकरिया, उमेश ओली,राजू गडकोटी, महेश सिंह बोहरा, विनीत सक्टा, अभिषेक भट्ट,हेम र...