धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कृषि बाजार समिति के व्यापारी के साथ हुई लूटपाट मामले में गुरुवार को व्यापारियों ने बैठक की। बाजार समिति परिसर में जिला चैंबर व बाजार के व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन को दो दिन का और समय दिया जाए। इसके बाद भी यदि प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। मामले में जिला बंदी का भी निर्णय लिया जा सकता है। अध्यक्ष चेतन गोयनका ने डकैती कांड की जांच के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी सभी के साथ साझा की। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच की गोपनीयता बरकरार रहे, इसके लिए जिला चैंबर से दो दिन का समय और मांगा गया। व्यापारी एवं जिला चैंबर को पुलिस प्रशासन पर पूरा विश्वास है। बैठक में जिला चैंबर महासचिव अजय ना...