रामपुर, जनवरी 24 -- व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को तीन ज्ञापन सौंपे। यह तीनों ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक को संबोधित थे, जिनमें रेलवे स्टेशन से सम्बंधित मांगें शामिल थीं। शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल के नेतृत्व में व्यापारी नेता कोठा जागीर गांव स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक शैलेश कुमार यादव से मुलाकात की और उन्हें अपने तीन ज्ञापन दिए। पहले ज्ञापन में मांग की गई है कि स्थानीय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो का निर्माण कराया जाए, ताकि यात्रियों को आसानी हो और किसी अनहोनी से बचा जा सके। दूसरे ज्ञापन में लालकुआं से चलने वाली बांद्रा टर्मिनल एवं दुर्ग स्पेशल ट्रेन का स्थानीय स्टेशन पर स्टॉपेज कराने की मांग की गई ह...