मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- मिल मंसूरपुर में शुगर मिल गेट तक बनी नव निर्मित आरसीसी सड़क के बीच बनने वाले डिवाईडर को लेकर बुधवार को हंगामा हो गया। मंसूरपुर व्यापार मंडल के ज्यादातर दुकानदारों ने डिवाईडर का विरोध किया तो एक पक्ष ने डिवाईडर निर्माण को सही बताया। व्यापारियों ने डिवाईडर के कार्य को रुकवा दिया। मिल मंसूरपुर बस स्टैंड से शुगर मिल गेट तक 360 मीटर लंबी व 42 फिट चौडी आरसीसी की सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। सड़क के बीच में डिवाईडर का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसका मंसूरपुर व्यापार मंडल के दुकानदार विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व दुकानदारों ने डिवाईडर का निर्माण रुकवा दिया था। सड़क के बीचोबीच डिवाईडर के लिए खाली जगह छोड़ी गई है। खाली जगह के कारण कोई हादसा ना हो इसलिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार उसे समतल करने के लिए जेसीबी लेकर पह...