रुद्रपुर, जून 8 -- रुद्रपुर। रविवार को सुबह से गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी से बचने के लिए राहगीर छांव ढूंढते नजर आए। वही व्यापारियों ने काशीपुर बायपास रोड पालिका मार्केट पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को शरबत वितरित किया गया। इस मौके व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, भुवनेश कुमार, संजू मुटनेजा, अमोग मुटनेजा, अमित कक्कड़, प्रिंस भाटिया, सुंदर अदलखा, गुरवीर मक्कड़, निप्पन वर्मन, अजय श्रीवास्तव, धीरज, पंकज, रंजीत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...