हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सोमवार को गुरुनानक मार्केट स्थित प्रदेश कार्यालय में खटीमा के राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने खटीमा के शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी से राज्य का निर्माण हुआ था, उनके योगदान को राज्य की जनता कभी नहीं भुला सकती है। राज्य आंदोलनकारी पंकज सुयाल एवं बृजमोहन सिजवाली ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में आठ लोग शहीद हो गए थे। इस दौरान डॉ. केदार सिंह पलड़िया, डॉ़ बालम सिंह बिष्ट, गोपाल भट्ट, दीपक रौतेला, चंद्रशेखर तिवारी, माधो सिंह देवपा, उमेश चंद्र बेलवाल, रजत पंत, संतोष गौड़, प्रेम सिंह परिहार आदि राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...