संभल, जनवरी 28 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की तरह प्रदेश के लगभग 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर सभी 6 विधान परिषद सदस्य चुने जाए, उत्तर प्रदेश इस बार 29 जून व्यापारी दिवस समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाए। व्यापारियों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश की तरह देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की जनपद में नियमित मासिक बैठक सुनिश्चित कराई जाए, जीएसटी में व्यापारी को अनावश्यक नोटिस ना जारी किए जाएं एवं किसी भी स्तर पर शोषण न किया जाए। ज्ञा...