हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर के नेतृत्व में व्यापारियों ने हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी के माध्यम से एसपी सिटी के नाम ज्ञापन देकर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। राजीव पाराशर ने कहा कि रोड़ीबेलवाला क्षेत्र को अवैध अतिक्रमणकरियों एवं अराजक तत्वों से मुक्त किया जाए। हरिद्वार विश्व विख्यात तीर्थनगरी है और देश दुनिया से तीर्थयात्रा करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ यात्री आते हैं। तीर्थ यात्रियों के सम्मान, सुरक्षा और आस्था से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो, इसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। राजीव पाराशर ने विगत दिनों अवैध अतिक्रमणकरियों द्वारा रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों के साथ हुई मारपीट की घटना की निन्दा करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी को शर्मसार करने के साथ असामाजिक ...