प्रयागराज, अगस्त 13 -- व्यापारियों ने शहीद अब्दुल मजीद राईन के शहादत दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली। घंटाघर स्थित शहीद स्थल पर उनके भतीजे कादिर व व्यापारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। हाथों में तिरंगा और वंदे मातरम् व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यात्रा घंटाघर, बजाजा पट्टी होते हुए ऐतिहासिक नीम के पेड़ के पास पहुंचकर समाप्त हुई। सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने शहीद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। यात्रा में दिनेश सिंह, शिव शंकर सिंह, नरेंद्र खेड़ा, आशीष अरोड़, अमित साहू, अरशद, अंकुर रस्तोगी, अकरम शगुन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...