मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की टीम ने मिशन शक्ति की टीम को एसपी सिटी के कार्यालय में सम्मानित किया। मिशन शक्ति में कार्यरत क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया और उनकी टीम द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। टीम लीडर पूजा यादव सहित दीपा मलिक, सीमा तोमर, धर्म मित्रा, विशाखा, कुलदीप गुप्ता आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंडल के अध्यक्ष अरविंद अग्रवालने कहा एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस का काम सराहनीय है। महामंत्री विपिन गुप्ता ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार में मां, बहन बेटियां आदि सुरक्षित हैं। गौरव अग्रवाल, सुमित गुप्ता, आदेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...