देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 53 वां स्थापना दिवस कोऑपरेटिव बैंक सभागार में मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल ने कहा कि सन 1973 में व्यापारियों की समस्याओं तथा उनका उत्पीड़न एवं आर्थिक शोषण से बचाने हेतु पवित्र गंगा नदी के तट पर बनारस में 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना स्वर्गीय लाला विशंभर दयाल अग्रवाल एवं स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा ने अन्य व्यापारी साथियों के साथ किया था तभी से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल 24 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाता है। इस दौरान व्यापारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा करके व्यापारी हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। अध्यक्षता जिलाध्...