मऊ, जुलाई 25 -- मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अजय साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को गोला बाजार किराना कमेटी के कार्यालय पर व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान व्यापारियों ने जीएसटी के एड्रेस वेरिफिकेशन के नाम पर किए जा रहे शोषण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही शहर में बिजली एवं यातायात की समस्या के बाबत चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों को समस्याओं को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों से मिलकर अवगत कराने की रणनीति बनाई। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद जनता, खालिद, जयंत बरनवाल, शाहिद परवेज, नरेंद्र सिंह, अखिलेश बरनवाल, मोहम्मद अशरफ, सफीकुर रहमान, सारिक हिलाल, जावेद भाई, बृजभूषण गुप्ता, जावेद अख्तर, मुहम्मद अशरफ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...