हापुड़, मई 15 -- गढ़मुक्तेश्वर। उप्र संयुक्त व्यापार संगठन के व्यापारियों ने बुधवार को एक फार्म हाउस में बैठक की। जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग पर शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित एक फार्म हाउस पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापारियों ने कहा सडक़ों पर बेतरतीब ढंग से दुकानों के आगे डग्गामार वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुकानदारी प्रभावित होता है। वहीं व्यापारी नेता अमल गोयल ने कहा कि दुकानों के बाहर दोपहर तक कूड़ा पड़ा रहता है, लेकिन पालिका द्वारा कूड़े को समय से नहीं हटाया जाता। जवाहर गंज मंडी की टूटी सडक़ों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, पांच साल बीत गए हैं। लेकिन सडक़ों की मरम्मत नहीं हो पाई है। व्यापारि...