पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पूरनपुर। जीएसटी की दरों में हुऐ बड़े बदलाब लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हुई। इसमें विद्यायक, चेयरमैन और एसडीएम के अलावा प्रांतीय व्यापारी नेता ने घटाई गई दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद व्यापारियों ने दुकानों पर जाकर स्टीकर भी चस्पा किए। शहर के एक होटल में आयोजित बैठक में विधायक बाबूराम पासवान ने जीएसटी की दरों में कमी को स्वतन्त्र भारत के इतिहास का पहला क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने बताया कि सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे पैक्ड फूड आइटम्स, डेयरी प्रोडक्ट्स और कुछ मसाले अब 12 प्रतिशत से से घटकर पांच प्रतिशत कर दी है। कपड़ा उद्योग, अलावा घरेलू उपकरणों और छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी टैक्स दरें घटाई गई हैं।नगर पालिका परिषद के...