हरिद्वार, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय व्यापार मंडल ज्वालापुर की बैठक स्थानीय कार्यालय में शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह की अध्यक्षता और महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार से व्यापारी आयोग के गठन की पुरजोर मांग उठाई गई। इस दौरान सितंबर में व्यापारी महाकुंभ करने का भी ऐलान किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवड़ मेले के बजट को दोगुना किए जाने तथा कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों की पहचान उजागर करने के फैसले का स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही व्यापारी आयोग की मांग को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल लगातार प्रयासरत है। यह आयोग व्यापारी और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा, जिससे कई मुद्दों पर टकराव की बजाय संवाद से समाधान ...