मुरादाबाद, फरवरी 22 -- दुकान के किराया बढ़ोतरी का मामला तीसरे दिन और गरमाया । शनिवार को व्यापारी शिवसेना पदाधिकारियों के साथ इंपीरियल पर एकत्र हुए व्यापारी बंद कराया । इसके बाद बुध बाजार चौकी के सामने आंशिक तौर पर जाम भी लगाया। इसके बाद व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बुद्ध बाजार,टाउन हाल के तमाम व्यापारियों के साथ शिव सेना के पदाधिकारी वीरेंद्र अरोड़ा भी समर्थन में डटे रहे। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को सौंप कर न्याय दिलाए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...