नोएडा, जून 15 -- नोएडा। सेक्टर-18 में वेव सिल्वर टावर के वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों ने बिल्डर के खिलाफ बैठक की। बैठक में बिजली में दोहरी वसूली, रखरखाव शुल्क के बावजूद न के बराबर सुविधाएं और खर्च की जानकारी नहीं देने समेत तमाम तरह के बिल्डर पर आरोप लगाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वेव सिल्वर टावर वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष मनीष चोपरा ने बताया कि बिल्डर द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी और खर्चों की अपारदर्शिता को लेकर बैठक की गई और नाराजगी जताई गई। बिजली बिल की दोहरी वसूली की जा रही है। रखरखाव शुल्क लेने के बाद भी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। व्यापारियों की शिकायतों पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने टावर का प्रबंधन एसोसिएशन को देने की मांग उठाई। टावर में कोई भी बड़े निर्णय को लेने से पहले जानकारी एसोसिएशन को देने की मांग की। उन्होंने...