पीलीभीत, अगस्त 2 -- बीसलपुर। बिजली कटौती किए जाने से भड़के व्यापारियों ने कृषि उत्पादन मंडी गेट पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जेई का पुतला दहन किया। बीसलपुर में पिछले काफी समय से बिजली की कटौती की जा रही है। जिसके कारण व्यापारियों के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है वहीं लोगों को समय से बिजली न मिल पाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी कृषि उत्पादन मंडी गेट पर एकत्रित हुए व्यापारियों ने बिजली कटौती के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। घास फूस से बनाया गया पुतला दहन किया। प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग के एसडीओ कान में तेल डालकर सो रहे हैं। व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे उद्योगों को भारी नुकसान ह...