रामपुर, जून 18 -- टांडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर को तहसील स्टेटस के अनुसार बिजली नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार को चीफ इंजीनियर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कुमार गौरव को सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने तहसील स्टेटस के हिसाब से बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी शकील के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि नगर एक व्यापारिक केंद्र है यहां एक लाख से अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण बूढ़े, बच्चे, नोजवान, सहित सभी परेशान हैं। जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा। व्यपारियों ने कहा कि उन्हें तहसील के स्टेटस के अनुसार बीस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही। इस क...