कानपुर, दिसम्बर 21 -- फोटो कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने आनंद नगर से जुलूस निकाला। जगईपुरवा , ताड़ी खाना, ओमपुरवा चुंगी होते हुए चौराहे पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका। आनंद नगर विकास सेवा समिति के बैनर तले जुलूस व पुतला दहन में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बांग्लादेश से आयात व निर्यात बंद करने के लिए भारत सरकार से अपील की जाएगी। अनुराग जयसवाल, आशीष मिश्र, जितेंद्र चौरसिया, मुकेश जायसवाल, भरत शर्मा,अध्यक्ष श्रवण कुमार रजक, अरुण तिवारी, आनंद अग्रहरि, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...