रामपुर, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डीएम को नगर पालिका द्वारा मनमाने ढंग से गृह कर एवं जलकर बढ़ा कर जारी किए गए हजारों नोटिसों के संबंध में अवगत कराया। कहा कि कार्यालय नगर पालिका परिषद् द्वारा गृह कर एवं जलकर के संबंध मेंहजारों की संख्या में नोटिसें जोकि सभी अपूर्ण,अस्पष्ट, भ्रामक व अनुचित रूप से जारी है और हमारे अनेक आपत्ति मांग पत्र पालिका के कर निर्धारण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित पालिकाध्यक्ष के पास कई माह से लंबित हैं। निरन्तर प्रयासों के उपरान्त भी हमारी समस्याओं का समाधान नही हो पाया। पालिका प्रशासन को हाउस टैक्स वाटर टैक्स के नोटिसों की गहन समीक्षा किये जाने निर्धारित किराया दरों को व्यावहारिक स्तर तक संशोधित किये जाने स्वक...