गाज़ियाबाद, जून 11 -- ट्रांस हिंडन। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे। उन्होंने मोहन नगर चेक पोस्ट स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर शहर के व्यापारी नेताओं से मुलाकात की। वहीं, कुछ व्यापारियों ने अधिकारियों द्वारा बैठक में बुलाने के बाद काफी देर तक भी ना मिलने की बात कही। मोहन नगर स्थित विभाग के प्रशिक्षण केंद्र पर राष्ट्रीय व्यापारी मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव एम. देवराज के साथ बैठक कर समस्याएं रखीं। चेकपोस्ट पर सचल दस्तों को कैमरा युक्त करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने, व्यापारियों के साथ विभागीय अधिकारियों से सहयोगात्मक दृष्टिकोण रखने समेत कई मांगे रखीं। इस पर प्रमुख सचिव ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, र...