अलीगढ़, फरवरी 15 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी व पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण से कयामपुर भाजपा कार्यालय पर मुलाकात की। श्रम विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लेकर सवाल खड़े किए। सतीश माहेश्वरी ने कहा कि अलीगढ़ में घर घर में छोटे छोटे कारखाने है, जिनको एनओसी के लिए बाध्य किया जाता है। प्रभारी मंत्री से मांग उठाई कि छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाए। इस मौके पर ओपी राठी, घन श्याम दास जैन, श्रीकिशन गुप्ता, सचिन शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...