अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। दस लाख की लूट का शीघ्र खुलासा करने पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व अलीगढ़ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी संजीव सुमन को सम्मानित किया। एडीए में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की व्यापारियों ने मांग उठाई। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से कहा कि प्रतिष्ठानों पर कैमरे जरूर लगवाएं। इससे वारदात होने के बाद आरोपी तक पहुंचने में आसानी होती है। इस मौके पर सतीश महेश्वरी, संजय वार्ष्णेय, घनश्याम श्याम दास जैन, श्रीकृष्ण गुप्ता, संयोग मित्तल, करण मित्तल, आशीष गोयल, राम बाबू, प्रदीप मुरली, अनुपम वार्ष्णेय, अनिल राठी, जगमोहन शर्मा, गौरव, साजिद, नरेश, सुमित कुमार, संतोष, ऋषि कुमार, मनोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...