उत्तरकाशी, फरवरी 12 -- व्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल से मुलाकात की। मौके पर क्षेत्र और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वस्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया कि बड़कोट नगर चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है, यहां देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। उन्होंने मांग की है कि नगर श्रेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तुरन्त ठीक किया जाय, जहां नहीं है उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, नगर के मुख्य बाजार की पार्किंग स्थल को आम जन के लिए किया जाय, जिससे राहगिरो को सुविधा मिल सके और जाम की स्थिति को कम किया जा सके। नगर पालिका की दुकानों को स्थाई स्थान पर शिफ्ट किया जाय, नगर श्रेत...