सहारनपुर, अप्रैल 27 -- सहारनपुर व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यापार मंडल की युवा महानगर ईकाई द्वारा दीवानी कचहरी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। साथ ही केंद्र सरकार से पाक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की मांग की। शनिवार को युवा महानगर अध्यक्ष संयम अरोड़ा के नेतृत्व में व्यापारी नारेबाजी करते हुए दीवानी कचहरी तिराहे पहुंचे। व्यापारियों के हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पंप्लेट थे। अरोड़ा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। पानी सिर से उपर गुजर गया है। उसके बाद पाकिस्तान लिखे पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर सुनील ठकराल, पवन नारंग, अभिषेक शर्मा, मनोज ठाकुर, योगेश, विशाल दुआ, आचार्य अखिलेश कोठियाल, शिवम कौशल और चेतन शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...