सोनभद्र, अप्रैल 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। पहलगाम में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने शनिवार की शाम बढ़ौली चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं कैंडिल जलाकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। पूरे देश में गुस्सा है कोई भी सभ्य समाज इसको बर्दाश्त नही करेगा। पूरा व्यापारी समाज सरकार के साथ है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सदीप सिंह चन्देल ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमले बर्दाश्त नही है। इस संकट की घड़ी में पूरा व्यापारी समाज पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बंसल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, नगर...