बुलंदशहर, जून 2 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा के पुराने मानकों को लेकर रोष जताया है। खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम में संशोधन सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आदेश पर जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को व्यापारियों के हित में ज्ञापन दिए गए हैं। संगठन की मुख्य मांग जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के वर्षों पुराने मानकों के आधार पर व्यापारियों को परेशानी होती है। जांच लैब जिला स्तर पर बनाए जाने की मांग की गई है। खेती में कीटनाशक ...