रामपुर, अगस्त 19 -- सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर उन्हें आढ़तियों की समस्याओ से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर में लगातार फ्रूट व सब्जी आढ़तियों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। मंडी में दुकानों के खुले चबूतरे खुले हैं। उन पर कोई ढकाव नहीं दिया गया है,जब मंडी शिफ्ट हुई थी तो फ्रूट और सब्जी मंडी दुकान वालों ने फ्रूट और सब्जी को बारिश के पानी और धूप से बचाए जाने को लेकर चबूतरे के ऊपर तिरपाल लगाकर टीन सैड लगवाए थे। मंडी प्रशासन की मनमानी द्वारा दुकानों के आगे लगे टीन शैडो को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। मंडी सचिव द्वारा किसी भी दुकानदार को लिखित में ध्वस्तीकरण की जानकारी नही...