हापुड़, सितम्बर 15 -- सोमवार को नवनियुक्त इंस्पेक्टर मनोज बालियान का व्यापारियों ने स्वागत किया और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। पश्चिमी उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मोहित कंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने इंस्पेक्टर मनोज बालियान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मंडी में धान का करोड़ो रूपये का कारोबार शुरु हो गया है। वहां पर अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए पुलिस पिकैट लगाई जाए। इसके अलावा नगर में स्कूल कॉलेज के आसपास बाइक सवारों के हुड़दंग पर लगाम लगाई जाए। जिससे बहन बेटियां सुरक्षित ढंग से आना जाना कर सकें। इस मौके पर वरूण गुप्ता, अमल गोयल, सतीश मास्टर, रामोतार गर्ग, सौरभ गुप्ता मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...