हरिद्वार, फरवरी 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने मुख्यमंत्री धामी से ज्वालापुर के हरिलोक तिराहे से सराय गांव जाने वाली न्यू सराय बाईपास सड़क को दोबारा बनवाने की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन सौंपा। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि पिछले चार साल से सड़क टूटी पड़ी है। सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हो रहा है। उत्तराखंड सिंचाई विभाग को सड़क का पुनर्निर्माण काम करना है। क्षेत्रवासी सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन के बाद भी सड़क निर्माण की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। सड़क 80 से अधिक गांवों को जोड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...