उरई, जनवरी 10 -- कोंच। संवाददाता नगर क्षेत्र में बीते दिनों फर्नीचर की दुकान और गद्दा शोरूम में लगी भीषण आग के बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह को सौंपा है। इसमें प्रमुखता से मांग को रखा गया। कोंच कोतवाली में थाना समाधान दिवस में पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि बीते दिनों मियागंज इलाके में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई थी जिसमें व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया था। बताया कि इसमें फायर ब्रिगेड की नाकामी उजागर हुई थी और फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर में एक दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराई जाए। संदीप अग्रवाल, प्रभंजन अग्रवाल, लोकेन्द्र,...