गंगापार, जून 2 -- स्थानीय व्यापारियों ने जिला प्रशासन से नवाबगंज थाने पर एक दमकल उपलब्ध कराने के लिए मांग किया है। व्यापारी अरविंद केसरवानी, संतोष केसरवानी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, राज कुशवाहा ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए थाना स्तर पर एक दमकल उपलब्ध कराए जाने की मांग किया है। व्यापारियों का कहना है कि गर्मियों के दिन अग्निकांड की घटनाएं ज्यादा हुआ करती हैं। प्रयागराज एवं सोरांव की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर है । घटना होने पर दो ढाई घंटे बाद ही दमकल मौके पर पहुंच पाते है। नवाबगंज थाने पर यह व्यवस्था हो जाने से आधे घंटे के भीतर दमकल मौके पर पहुंच सकता है ।जिससे बड़ी क्षति होने से बचाया जा सकता है। कछार इलाका समेत अन्य क्षेत्रों में गेहूं की फसलों में अक्सर आग लग जाया करतीं है। समय से दमकल ना पहुंचने के कारण भारी नुकसान का ...