मेरठ, अगस्त 29 -- नगर में पिछले सप्ताह हुई अनेक घटनाओं को लेकर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसपी देहात से मुलाकात कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं फोन पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने भी एसपी देहात से एसओ के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई है । बुधवार रात 12 बजे एसपी देहात राकेश मिश्रा थाने पहुंचे तो संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी थाने पहुंच गये तथा नगर में सर्राफ कमल सिंहल सभासद के प्रतिष्ठान पर दिन में ही लाखों के गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने के साथ ही व्यापारी गुडडू सैफी की दुकान का गल्ला तोड़कर एक लाख बीस हजार रुपये की चोरी और कार्तिक शर्मा की रेडीमेड की दुकान से हजारों के कपड़े बदमाशों द्धारा ले जाने के मामले में भी पुलिस द्धारा क...