रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और प्रशासन की उदासीनता के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने डीडी चौक पर हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि रुद्रपुर में आए दिन चार पहिया और भारी वाहनों, खासकर डंपरों की चपेट में आकर निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़कों पर खून बह रहा है, लेकिन जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। कहा कि डंपर सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो व्यापारी बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, ...