अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- रानीखेत। लावारिश मवेशियों के आतंक से नगरवासी परेशानी हैं। मंगलवार को यहां पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के सामने भी लोगों ने समस्या उठाई। व्यापार मंडल के निवर्तमान पदाधिकारियों ने नगर में मवेशियों ने खासा आतंक मचाया है। बीते दिनों नगर में सांड ने दो महिलाओ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद भी छावनी प्रसाशन की नींद नहीं खुल रही। पशुओं के कारण राहगीरों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाजार में निकलना डूबहर हो रहा है। व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने छावनी परिषद को मवेशियों को गो सदन भेजनें को कहा। इधर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र जस्वाल ने भी मवेशियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में दीपक पंत, नेहा माहरा, संदीप गोयल, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दीकी शामिल...