बागपत, जुलाई 9 -- क्षेत्र के व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के पूरा न होने को लेकर एसजीएसटी कार्यालय पहुँचकर रोष जताया। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही अनुचित कार्यवाही से व्यापारी परेशान है। पाँच वर्षों की सूचनाएं व कागजात 15 दिनों का समय देकर मांगी जा रही है। तथा फिजिकल ऑडिट के लिए टीम बनाकर व्यापारी के कार्यास्थल पर भेजी जा रही है, जबकि अधिकांश के निर्धारण पूर्व में हो चुके है। बार-बार नोटिस व ऑडिट किए जाने से व्यापारी उत्पीडन व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, जिस पर रोक लगाई जानी अत्यन्त आवश्यक है। जीएसटी रजिस्टेशन सरेंडर करने की दशा में जीएसटीआर-10 अपलोड किए जाने के बाद भी व्यापारी को कार्यालय में बुलाने क...