मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल जीएसटी कमिश्नर गेड-1 अशोक कुमार सिंह से मिला। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्हें बताया कि सचल दल इकाइयां छोटे कारीगरों को रास्ते में रोककर माल पकड़ रही हैं। इसमें कारीगरों का अनफिनिश माल भी शामिल रहता है। इसे भी रास्ते में रोककर परेशान किया जाता है। इनके माल को चेक करना बंद किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता सहित सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...